सचिन पायलट आज नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब

By अभिनय आकाश | Jul 15, 2020

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री पद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली बार सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बार-बार ये कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के आने से भाजपा को होगा फायदा, इन दो समुदायों को साधने में मिलेगी मदद

लेकिन इस मामले पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए पायलट ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं।’’ पायलट का कहना था कि राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है। इसके अलावा पहले ये खबर आ रही थी कि पायलट सारे मामले को लेकर आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। लेकिन सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार फिलहाल ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई है। 

प्रमुख खबरें

DGCA ने उड़ान में व्यवधान के लिए IndiGo CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Pilibhit में Child Pornography Videos अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ghaziabad में SIR Campaign में शामिल BLO की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

Chief Justice ने हरियाणा की जेलों में कौशल विकास और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया