सचिन पायलट को मिला टीएस सिंह देव का साथ, कहा- जनता उनसे जवाब मांगेगी

By अभिनय आकाश | Apr 10, 2023

इस साल के अंत में राजस्थान में फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाली कांग्रेस की बेचैनी सचिन पायलट की गतिविधियों से बढ़ रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस नेता का एक दिवसीय उपवास राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए नई चुनौती है। कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोले जाने के बाद बयानों का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता की तरफ से भी बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: Gehlot-Pilot, Baghel-Singh Deo, Siddaramaiah-Shivakumar की जंग से चुनावी वर्ष में बैकफुट पर Congress

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव के समय सचिन पायलट को ऐसा लग रहा होगा कि जनता उनसे जवाब मांगेगी कि आपने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ और आप उसकी जांच कराएंगे लेकिन आपने जांच नहीं करवाई। मैं इसे सरकार के खिलाफ नहीं वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने के तौर पर देख रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: Elon Musk Following PM Modi: दुनिया में सिर्फ 195 लोगों को फॉलो करने वाले मस्क भी हुए मोदी के मुरीद! यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा- कांग्रेस कहेगी...

सचिन पायलट का कहना है कि वह पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने उनका समर्थन करने वाले विधायकों से अनुरोध किया है कि वे उनके साथ शामिल न हों; सूत्रों का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री एक अकेले योद्धा के रूप में देखे जाने से खुश हैं, जो मुख्यमंत्री और भाजपा की वसुंधरा राजे दोनों के खिलाफ है।

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत