कौशल विकास और युवाओं को रोजगार देने के लिए श्वेतपत्र जारी करे सरकार: पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने युवाओं को रोजगार देने और कौशल विकास को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज इस मामलें में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की। पायलट ने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दुर्भाग्य से इसका दस प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा ​कि सरकार कौशल विकास का खूब प्रचार प्रसार कर रही है लेकिन अनेक कौशल विकास केन्द्रों में अनियमि​तताओं के चलते इन्हें बंद करना पड़ा है। यह दिखाता है कि कौशल विकास सिर्फ नारा है जिसके जरिये युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। पायलट ने इस मामले में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग करते हुए पूछा है कि कौशल विकास के जरिये कितने युवाओं को रोजगार दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya