भाजपा में शामिल होने से सचिन पायलट का इनकार, कहा- टूटेगा केंद्र सरकार का अहंकार

By अंकित सिंह | Jun 11, 2021

राजस्थान में कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इन सबके बीच सचिन पायलट को लेकर अटकलबाजी का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट कांग्रेस से अलग हो सकते हैं। लेकिन इन कयासों पर सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और ना ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। यह दावा किया जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के रास्ते पर ही चलकर सचिन पायलट भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। लेकिन इन सब बातों से सचिन पायलट ने साफ तौर पर इंकार किया है। इतना ही नहीं, सचिन पायलट आज सुबह पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के बाद जयपुर में कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। यह प्रदर्शन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर किया गया है। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार का अहंकार टूटेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की इस मुहिम का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार आंख-कान बंद करके बैठी है। सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने पड़ेंगे।  

प्रमुख खबरें

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Love Horoscope For 6 December 2025 | आज का प्रेम राशिफल 6 दिसंबर | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन