Gehlot Vs Pilot: पायलट की यात्रा, कांग्रेस का दिल्ली में मंथन, क्या निकलेगा सुलह का फॉर्म्युला

By अभिनय आकाश | May 12, 2023

राजस्थान में कांग्रेस के अंदर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सालों से जारी तकरार पर अब शायद अंतिम फैसले का वक्त आ गया है। माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद पार्टी नेतृत्व इसे लेकर कोई कड़ा फैसला ले सकता है। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर अजमेर से जयपुर तक 'जन संघर्ष यात्रा' कर रहे हैं। सचिन पायलट ने 11 मई को पार्टी के रुख से अलग जाकर जन संघर्ष पदयात्रा की शुरुआत की। उनके इस कदम के  बाद दिल्ली में कांग्रेस की 12 मई को बैठक हुई। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ, नौजवानों के हित में है। मैंने जो कहा उसपर कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। हमारा मुद्दा व्यक्तिगत नहीं है, मैं जनता की आवाज को उठा रहा हूं... कर्नाटक में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी।

इसे भी पढ़ें: किसी से बदला नहीं ले रहा, लेकिन CM गहलोत को तोड़नी चाहिए चुप्पी, राजस्थान के मुख्यमंत्री से बढ़ती दरार के बीच बोले पायलट

नजर रख रहे हैं

राजस्थान के पूर्व सीएम सचिन पायलट और मुख्यमंत्री आशिक गहलोत के बीच बढ़ती दरार के बीच एआईसीसी में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सह-प्रभारी और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठक की। बैठक के बाद रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट द्वारा आयोजित जन संघर्ष यात्रा उनका निजी कार्यक्रम है और पार्टी उस पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई फैसला पार्टी अध्यक्ष के कर्नाटक से लौटने के बाद ही लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Jos Butler को रूल तोड़ना पड़ा भारी, मैच फीस का 10% लगा जुर्माना, KKR के खिलाफ मुकाबले में किया था ये काम

सचिन पायलट की यात्रा के मायने

सचिन पायलट के कदम को अशोक गहलोत और कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पायलट लगातार कह रहे हैं कि गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले चार साल में कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पार्टी नेतृत्व का फैसला क्या होगा, इस बारे में अभी कोई अंदाजा तो नहीं मिल पाया है, लेकिन संकेतों कुछ इस तरह का इशारा कर रहे हैं कि इससे अशोक गहलोत की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है और विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं, सचिन पायलट को एक अंतिम समझौता फार्म्युला दिया जा सकता है। अब वह इसे मानते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। अभी तक इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें क्या फार्म्युला दिया जाएगा और क्या वह अशोक गहलोत को मंजूर होगा ?

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान