सचिन तेंदुलकर के वो रिकॉर्ड जो अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया

By अनुराग गुप्ता | Apr 24, 2020

गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से जाने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने क्रिकेट जगत में वो करिश्मा किया है जो शायद ही कोई खिलाड़ी कर पाए। इसीलिए तो देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।

200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर एकलौते खिलाड़ी हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बहुत छोटी सी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और अब दिल में भारत के खेलने का जज्बा भी पैदा कर लिया था। इतना ही नहीं एक समय ऐसा था जब सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। 

इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़ी खास बातें, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं 

कई सारे रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका आज भी बल्लेबाज पीछा कर रहे हैं। साल 1989 में क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास ले लिया था। इस बीच 24 साल के कॅरियर में उन्होंने 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला हैं। हालांकि सचिन के बाद रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ इस सूची में शामिल हैं। जिन्होंने 168-168 टेस्ट मैच खेले हैं।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ रिकॉर्ड तोड़ने का कर रहे प्रयास

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बीच मची हुई है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सचिन पाजी ने 200 मैच में 51 शतक जड़े हैं। फिलहाल इस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया। हालांकि विराट कोहली ने 27 तो स्टीव स्मिथ ने 26 टेस्ट शतक जड़े हैं। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर में 34 हजार से अधिक रन बनाए हो। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं के सम्मान में 47वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे तेंदुलकर 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि देश कोरोना नाम महामारी से जूझ रहा है और वह इस जंग से पार पाने में सहायता करने वाले लोगों के सम्मान में ऐसा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस लड़ाई में अपना सहयोग भी दिया और अग्रणी भूमिका भी निभा रहे हैं।

सुरेश रैना ने सुनाया था एक किस्सा

सुरेश रैना इंस्टाग्राम में लाइव बातचीत के समय बताते हैं कि पहले के समय में ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ी जब रहते थे तो माहौल बिल्कुल अलग ही होता था। मतलब न केवल सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट की बात करते बल्कि क्रिकेट के बाहर की भी चर्चा होती। मतलब जो पैसे मिल रहे हैं उन्हें कैसे इन्वेस्ट करना है इत्यादि-इत्यादि। सचिन पाजी भी हमेशा हमें समझाते थे। सुरेश रैना की बातों से साफ था कि सचिन तेंदुलकर न केवल क्रिकेट के भीतर बल्कि बाहर भी अपने लोगों के साथ खासा जुड़ाव रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें: BCCI ने बनायी Team Mask Force , कोहली, तेंदुलकर का कोरोना संदेश वायरल 

बीसीसीआई ने वीडियो जारी कर दी शुभकामनाएं  

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा