छठ पर्व की पवित्र डुबकी बनी काल! झारखंड-यूपी में नदी ने ली कई जानें, परिवार में चीख-पुकार

By रेनू तिवारी | Oct 27, 2025

झारखंड के पलामू जिले में रविवार को छठ पर्व के अवसर पर सोन नदी में स्नान करते समय लापता हुए दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नदी में बहकर लापता हुए एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे।

झारखंड: छठ पर्व के दौरान नदी में स्नान करते समय दो लोग डूबे 

अधिकारी के मुताबिक, चार दिवसीय छठ पर्व के दौरान ‘खरना’ के मौके पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास नदी में कुल छह लोग स्नान करने गए थे और उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए व तेज बहाव में बह गए। हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अन्य लोग तैरकर किनारे पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: Indian woman Raped In UK | ब्रिटेन में भारतीय महिला से नस्लीय घृणा के कारण किया गया बलात्कार, आरोपी की तलाश में पुलिस

उप-मंडल पुलिस अधिकारी (हुसैनाबाद) मोहम्मद एस याकूब ने बताया, “गोताखोरों ने बिहार निवासी अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) के शव निकाल लिए, जबकि पलामू जिले के पोखराही गांव के रहने वाले रजनीश चंद्रवंशी की तलाश जारी है।” अंकुश और आदर्श क्रमशः बिहार के औरंगाबाद और गयाजी जिलों के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दोनों ही छठ पर्व मनाने के लिए पलामू में अपने ससुराल आए थे।

गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान हाने गये दो नाबालिगों की डूबने से मौत

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान रविवार शाम नहाने गये दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि बलुआ क्षेत्र के विजयीपुरा गांव स्थित गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान रविवार शाम नहाने गये दो नाबालिग गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सत्यम यादव और 13 वर्षीय अमित प्रजापति के रूप में हुई है। दोनों जुडाहरधन गांव के निवासी थे।

इसे भी पढ़ें: ASEAN-India Summit | प्रधानमंत्री मोदी का आसियान मंच से संदेश: एक्ट ईस्ट नीति संग आतंकवाद और चुनौतियों पर करेंगे मिलकर काम

अधिकारी ने बताया कि दोनों गांव के ही तीन अन्य नाबालिगों के साथ अपने- अपने परिवार संग रविवार शाम करीब छह बजे छठ पूजा में शामिल होने के लिए विजयीपुरा गांव में गंगा घाट पहुंचे थे। तिवारी ने बताया कि पांचों वहां बने सुरक्षा घेरा को तोड़कर गंगा में नहाने उतर गए और इसी बीच सभी पानी में डूबने लगे। उन्होंने बताया कि वहां तैनात गोताखोर व पुलिस की टीम ने तीन नाबालिगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन सत्यम व अमित को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल भेज दिया गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई