साध्वी प्रज्ञा ने घर पर लगवाया वैक्सीन,कांग्रेस बोली- जनता और नेता में फर्क क्यों?

By सुयश भट्ट | Jul 15, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर विवादों से घिर चुकी है। जहां पूरे देश में लोग वैक्सीन सेंटर जाकर टीका लगवा रहे हैं। वहीं सांसद  प्रज्ञा ने मेडिकल टीम को घर बुलाकर की कोरोना वैक्सीन लगवा ली। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा ने 14 जुलाई को टीका लगवाया था।

इसे भी पढ़ें:भोपाल AIIMS के निदेशक को हटाने की उठी मांग, सांसद समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया ये फैसला 

इसे लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया, ‘अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केटबॉल खेल रहीं व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने घर पर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया? मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाकर आये लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर?

आपको बता दें कि प्रज्ञा को अक्सर व्हीलचेयर या सहारे से चलते हुए देखा जाता है। लेकिन 1 जुलाई को उन्हें भोपाल में बॉस्केटबॉल खेलते देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस मुद्दे पर भी कांग्रेस ने तंज कसा था। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा- अभी तक व्हीलचेयर पर ही देखा था, लेकिन आज उन्हें स्टेडियम में बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते देखा तो खुशी हुई। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग