भोपाल AIIMS के निदेशक को हटाने की उठी मांग, सांसद समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया ये फैसला

Sadhvi pragya
सुयश भट्ट । Jul 13 2021 5:47PM

जिले की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में भोपाल एम्स के डायरेक्टर सरमन सिंह को हटाने मांग उठाई है। वहीं सांसद ने कहा कि एम्स डायरेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कोरोना काल में उन्होंने नकारात्मक स्वभाव के साथ काम किया।

भोपाल। राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एम्स ले डायरेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने डायरेक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। बता दें कि जिले की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में भोपाल एम्स के डायरेक्टर सरमन सिंह को हटाने मांग उठाई है। वहीं सांसद ने कहा कि एम्स डायरेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कोरोना काल में उन्होंने नकारात्मक स्वभाव के साथ काम किया। जिसके बाद  प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति के बाद एम्स के डायरेक्टर को बदलने के लिए प्रस्ताव दिल्ली भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें:इंदौर पुलिस की वेबसाइट हुई हैक, फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश किया चस्पा 

वहीं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि जिले में अधिकांश ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गए है। अस्पतालों में 8 हजार बेड की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से हो चुकी है। वहीं उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि होशंगाबाद रोड स्थित बावड़िया कला ब्रिज का नाम स्वर्गीय बाबूलाल गौर के नाम पर होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़