सैफ अंडर-15: मेजबान भूटान को 10-1 से हराकर भारत की फाइनल में एंट्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2019

थिम्पू। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान भूटान को 10-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।  साइ संखाई (63वें, 64वें और 72वें) टूर्नामेंट में दूसरी बार हैट्रिक बनाने में सफल रहीं। लींडा कोम सेर्थो (19वें और 54वें), सुमती कुमारी (24वें और 86वें) और किरण (15वें और 21वें) ने दो-दो गोल किये जबकि प्रियंका सुजीश ने आठवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने के पीछे के सीक्रेट का कप्तान कोहली ने किया खुलासा

भूटान ने हालांकि नौंवें मिनट में ही सांगे वांगमो के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-1 से आगे थी।  दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी।  भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला