By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2024
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने बुधवार को कहा कि वह अपने कर्मचारियों को निर्धारित कार्यस्थल के अलावा किसी भी स्थान से काम करने की सुविधा देने जा रही है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कार्यस्थल के अलावा अन्य स्थानों से काम करने की सुविधा देने वाली नीति की शुरुआत की।
कंपनी ने कहा, ‘‘इस नीति के तहत एक कर्मचारी को निर्दिष्ट स्व-विकास गतिविधि करने पर निर्धारित कार्यस्थल के अलावा कहीं दूसरी जगह से भी काम करने की अनुमति दी जाएगी।