व्यस्त कार्यक्रम के कारण काफी मुश्किल रहा 2018: साइना नेहवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2018

मुंबई। शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय बैडमिंटन के लिये 2018 काफी मुश्किल वर्ष रहा क्योंकि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बीच में उबरने के लिये मुश्किल से ही कोई ब्रेक मिला। साइना ने बात करते हुए कहा, ‘यह निश्चित रूप से काफी मुश्किल साल रहा। पूरे वर्ष इतने सारे बड़े टूर्नामेंट रहे और हमें आराम करने का और अगले टूर्नामेंट के बारे में सोचने का भी समय नहीं मिला।’

इसे भी पढ़ें: सिंधू ने फिर किया कमाल, BWF रैंकिंग में हासिल किया दूसरा स्थान

उन्होंने कहा, ‘हमने राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत की, इसके पांच-दस दिन बाद हमने एशियाई चैम्पियनशिप खेली और फिर इसके एक-दो महीने में एशियाई खेल थे और फिर विश्व चैम्पिनशिप और फिर हमारी सुपर सीरीज प्रतियोगितायें।’ साइना ने कहा, ‘इस तरीके से, कभी कभार यह आसान नहीं होता। कभी कभार, किसी का खेलने का भी मन नहीं करता।’ साइना को रसना ने अपनी नयी रेंज के उत्पाद ‘रसना नेटिव हाट’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया।

 

प्रमुख खबरें

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल