Haryana में Tesla Manufacturing Plant लगने को लेकर सैनी आश्वस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी टेस्ला राज्य में ही अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र और अन्य संबंधित इकाइयां स्थापित करेगी।

मुख्यमंत्री सैनी ने कारोबार को सुगम बनाने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों का भी जिक्र किया। सैनी ने गुरुग्राम में देश के पहले ‘ऑल-इन-वन टेस्ला इंडिया मोटर्स सेंटर’ का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा केवल एक बाजार नहीं बल्कि एक उत्पादन केंद्र है, जो वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य उद्योगों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टेस्ला अपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई हरियाणा में स्थापित करेगी और अन्य संबंधित टेस्ला इकाइयां भी राज्य में स्थापित होंगी। टेस्ला इंडिया मोटर्स सेंटर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में उद्योगों के लिए व्यापार करने की लागत को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थापित उद्योगों के सहयोग से स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को भी मजबूत किया जा रहा है। सैनी ने कहा कि विदेशी कंपनियों और सरकारों के साथ प्रभावी बातचीत सुनिश्चित करने के लिए, हरियाणा सरकार ने विदेशी सहयोग विभाग की स्थापना की है, जो सक्रिय रूप से वैश्विक निवेशकों के साथ सहयोग की सुविधा प्रदान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कारोबार करने को सुगम बनाया गया है। इसके कारण हरियाणा कारोबारी सुगमता रैंकिंग में ‘टॉप अचीवर्स’ श्रेणी में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील