By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016
इस्लामाबाद। हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की सेना की मदद मांगी है और पीओके में ‘लक्षित हमले’ पर भारत के दावे का मजाक उड़ाया है। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने सलाहुद्दीन को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘घाव उत्पन्न कर रहा (कश्मीर) मुद्दे का बातचीत या प्रस्ताव के जरिए समाधान नहीं होने जा रहा है, पाकिस्तान को मुजाहिदीनों को संसाधन प्रदान करके कश्मीरियों को सैन्य समर्थन प्रदान करना चाहिए।’’
सलाहुद्दीन यूनाइटेड जिहाद काउन्सिल (यूजेसी) का अध्यक्ष भी है और उसने क्षेत्र का मानचित्र बदलने का वादा भी किया। उसने कहा, ‘‘अगर मुजाहिदीन को सैन्य समर्थन मिलता है तो न सिर्फ कश्मीर स्वतंत्रता हासिल करेगा बल्कि उपमहाद्वीप के मानचित्र में भी बदलाव आएगा।’’ जिस सैन्य समर्थन की उसने मांग की उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिए बिना सलाहुद्दीन ने कहा कि भारतीय सैन्य शक्ति को कूटनीति के जरिए परास्त नहीं किया जा सकता। भारत के ‘लक्षित हमलों’ के दावों का उपहास उड़ाते हुए उसने कहा कि भारतीय सैनिकों के पास इस तरह का अभियान चलाने के लिए नियंत्रण रेखा के पार जाने का साहस या क्षमता नहीं है। उसने कहा, ‘‘प्रचार ने भारत को देशों के समूह में मजाक का पात्र बना दिया है।’'