तीसरी तिमाही में गुरुग्राम में घरों की बिक्री घटी, नोएडा में चार प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

नयी दिल्ली। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर- दिसंबर) में गुरुग्राम में मकानों की बिक्री 26 प्रतिशत तक गिर गयी। इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच शहर में 3,711 मकान बिके। किफायती फ्लैटों की कम उपलब्धता के कारण बिक्री में यह गिरावट दर्ज की गयी है। एक रपट में यह दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें- हज यात्रा पर जीएसटी कम होने से होगी 113 करोड़ रुपये की बचत : नकवी

उल्लेखनीय है कि विभिन्न सरकारी पहलों के कारण कम कीमत के फ्लैट की मांग अधिक है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में इस दौरान मकानों की बिक्री में चार प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। संपत्ति ब्रोकरेज से जुड़ी कंपनी प्रॉपटाइगर की रपट के मुताबिक आलोच्य अवधि में नोएडा में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 4,386 इकाइयों पर रही। यहां पिछले साल की इस अवधि में 4,225 फ्लैट बिके थे।

इसे भी पढ़ें- भारत अमेरिका से हर साल पांच अरब डॉलर के तेल और गैस खरीदेगा : राजदूत

सिंगापुर की इलारा टेक्नोलॉजीज से जुड़ी प्रॉपटाइगर.कॉम ने वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी रपट ‘रीयल्टी डिकोडेड रिपोर्ट’ बुधवार को जारी की। यह रपट मुंबई, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद के अध्ययन पर आधारित है। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर अवधि में नौ शहरों में मकान की बिक्री 30 प्रतिशत उछलकर 73,691 रही। इससे पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 56,696 इकाइयों का रहा था।

प्रमुख खबरें

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में