लॉकडाउन में साइकिल पर घूमने निकले सलमान खान और जैकलीन, पनवेल के रास्ते हैं खतरनाक

By रेनू तिवारी | Jun 02, 2020

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन में अपना वक्त पनवेल वाले फॉर्म हाउस में गुजार रहे हैं। सलमान खान के साथ इस फार्म हाउस में बॉलीवुड एक्ट्रेसस जैकलीन फर्नाडीज, वलूचा डिसूजा और लूलिया वंतूर भी हैं। इन एक्ट्रेस के अलावा पनवेल में सलामान खान की टीम भी हैं । सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  जिसमें वह जैकलीन फर्नाडीज और अपनी टीम के साथ साइकिल पर मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं। 

इसे भी पढ़ें: तैमूर की अम्मी करीना कपूर ने जब किया ऋतिक रोशन के साथ कपल डांस,देखें थ्रोबैक वीडियो 

वीडियो सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस के बाहर का हैं। सलमान खान को असकर मुंबई में साइकिलिंग करते हुए देखा गया हैं। कई बार वह मुंबई की सड़कों पर साइकिंलिंग करते हुए नजर आये हैं। 

 

 आप भी देखें सलमान खान का पनवेल में सइकिलिंग का वीडियो-  

 

आपको बता दें कि हाल में सलमान खान ने पनवेल फॉर्महाउस शूट करते तीन गाने रिलीज किए हैं। जिसमें से एक जैकलीन फर्नाडीज के साथ रोमांटिक सॉन्ग हैं। इस गाने का नाम तेरे बिना था, जिसमें सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नाडीज की जानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती हैं। इसके अलावा सलमान खान ने सामाजिक संदेश का गाना प्यार करोना और भाई-भाई रिलीज किया था। इन गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं।  

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी