दिलदार दबंग ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, अब 16 हजार दिहाड़ी मजदूरों को ऐसे कर रहे हैं मदद

By रेनू तिवारी | Apr 08, 2020

'कोरोना को हराना है और देश को बचाना है' चीन से आयी इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट है। सरकार को अपना सहयोग देने के लिए इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है बॉलीवुड सेलेब्स की। अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, सलमान खान सहित अधिकतर बॉलीवुड सितारों ने सरकार को अपना बेमिसाल सहयोग दिया ताकि इस संकट की स्थिति से निपटा जा सके।

 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर फर्जी खबर साझा करने के लिए एक बार फिर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन

कोरोना को रोकने के लिए देश में हुए लॉकडाउन के बाद तामम लोगों की रोजी-रोटी छिन गई, दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों के घर भूखमरी आ गयी, गरीब लोगों के पास खाने के लिए दाना नहीं बचा। ऐसे लोगों को बचाने के लिए सरकार तमाम काम कर रहीं है ताकि कोई गरीब भूखा न सोए। दान में दिया गया ये दान इन्हीं सबके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित

 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बात करें तो सलमान खान पहले ही 25 हजार बॉलीवुड के डेली वर्कर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके उनकी मदद कर चुकें है। डेली वर्कर्स की जिंदगी लॉकलाउन होने की वजह से तबाह होने को आ गयी थी। इस मदद में सलमान खान अब तक करोड़ो में दान कर चुकें है।

 

अब सलमान खान ने अपनी दरियादिली एकबार फिर दिखाई है। ताजा खबरों की मानें तो सलमान खान को लेकर ये रिपोर्ट सामने आयी है कि सलमान खान ने डेली वर्कर्स के साथ-साथ दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरो की भी मदद करने का जिम्मा उठाया है। सलमान खान  16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख ट्रांसफर करने का वादा था। दिहाड़ी पर काम कर रहे इन 16 हजार मजदूरों के अकाउंट  में सलमान की टीम ने 7 अप्रैल की शाम तक 3 हजार जमा करवा दिए हैं। राशन-पानी अलग से दिया जाएगा।

 

आपको बता दे कि सलमान खान के पिता ने  सलीम खान ने हाल ही में सलामान खान की तरफ से दी गई मदद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सलीम खान ने लिखा कहा कि हमारा पैसा है जहां भी खर्च हो दिखना चाहिए। 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America