''Dhoom 4'' में सलमान खान फाइनल, तो ये स्टार होंगे फिल्म से आउट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2018

सलमान खान की रेस 3 ने अलोचनाओं के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। वैसे तो सलमान खान की इस साल की सारी डेट्स बुक है लेकिन खबर आ रही है कि सलमान खान फिल्म धूम के पार्ट 4 में नजर आयेंगे। फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म की कास्ट भी फाइनल कर ली है अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कई नाम का खुलासा हुआ है। कुछ ही दिनों पहले खबर तेज़ थी कि धूम 4 में सलमान के साथ साथ रणवीर सिंह भी फाइनल है।

दरअसल, सलमान खान नहीं चाहते कि फिल्म उनका एक भी सीन अभिषेक बच्चन के साथ रखा जाए। अब या तो सलमान फिल्म में रहेंगे.. या अभिषेक.. जाहिर है फिल्म के निर्माता इस शर्त से काफी परेशान हैं। फिल्म में दोनों हीरो को रखा जाए.. फिर भी ऐसी स्क्रिप्ट लिखना जहां दोनों आमने सामने ना आएं.. यह काफी मुश्किल है। आखिर अभिषेक धूम फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं और उनके बिना फिल्म अधूरी है। वहीं, निर्माता चौथे पार्ट में सलमान खान को भी बाहर नहीं करना चाहते। देखना दिलचस्प होगा कि धूम 4 की कास्ट क्या फाइनल होती है?

 

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार