सलमान कश्मीर में कर रहे ‘‘रेस 3’’ की शूटिंग, मुख्यमंत्री से भी की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

श्रीनगर। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जम्मू कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘‘रेस 3’’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात भी की। एक अधिकारी के अनुसार 52 वर्षीय सलमान सोमवार को यहां पहुंचे। सलमान को हाल ही में 1988 के काला हिरण के शिकार के मामले में जमानत मिली है। सलमान इस फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग कर रहे हैं। इसके निर्माता रमेश तौरानी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी मध्य कश्मीर में गंदेरबल जिले के सोनमर्ग की वादियों में हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जैकलीन फर्नांडिज भी कश्मीर में हैं।

अधिकारी ने बताया कि सोनमर्ग में शूटिंग पूरी होने के बाद लद्दाख क्षेत्र में एक गाने की शूटिंग होने की उम्मीद है। इस बीच सलमान और तौरानी ने सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस मुलाकात के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन तौरानी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा