आलिया को KISS करने की वजह से सलमान खान ने छोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म?

By रेनू तिवारी | Sep 16, 2019

संजय लीला भंसाली अपनी भव्य फिल्मों के सेट लिए जाने जाते हैं। संजय ने पद्मावत, बाजीराव-मस्तानी, रामलीला, हम दिल दे चुके सनम, देवदास जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। संजय लीला भंसाली फिल्म 'इंशाल्लाह' में लंबे समय बाद सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। लेकिन मुंबई गलियारों में खबरें छाई हुई हैं कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' में काम करने से इंकार कर दिया है। सलमान खान के फिल्म छोड़ने की वजह है आलिया भट्ट। कहा जा रहा है कि फिल्म एक लव स्टोरी हैं जिसमें दोनों के प्यार को दर्शकों के सामने दिखानें के लिए सलमान खान को पर्दे पर आलिया भट्ट को किस करना पड़ेगा। 

फिर भाईजान भड़क गये और फिल्म छोड़ दी, क्योंकि सलमान खान पर्दे पर किसी एक्ट्रेस को किस नहीं करते। ये उनका अपना नियम है फिल्मों में काम करने का। लेकिन सलमान खान के फिल्म छोड़ने की खबर कितने सच्ची है इसे जानने के लिए ईटाइम्स ने सलमान खान के करीबी सूत्रों ने बात कि जिसने इस खबर को निराधार बताया है। सूत्रों ने कहा कि "भंसाली और सलमान ने पहले भी साथ काम कर चुके हैं इंडस्ट्री में सलमान खान को और उनके नियमों को सभी निर्माता अच्छी तरह से जानते हैं। भंसाली जानते हैं कि सलमान खान कभी सेट पर एक्ट्रेस को किल करने के लिए राजी नहीं होंगे। इस लिए संजय लीला भंसाली और सलमान खान के लिए किस करने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। हां ऐसा कह सकते हैं कि फिल्म की कहानी या फिर डायरेक्शन को लेकर विचारों में मतभेद हुआ हो। 

वहीं, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में संजय लीला भंसाली से रितिक रोशन ने मुलाकात की है और वह फिल्म में नजर आ सकते हैं। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' जो कि ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी।

 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: फ़तेहपुर में पीएम मोदी का तंज, पंजे और साईकिल के सपने टूट गए- खटाखट...खटाखट

पटना के प्राइवेट स्कूल में चार साल के छात्र का शव मिला, आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में लगाई आग

ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद चांदी में आई गिरावट, सोने की कीमत में भी हुई कम

T20 World Cup 2024 से पहले जय शाह ने की भविष्यवाणी, भारत समेत इन टीमों को बताया खिताब का प्रबल दावेदार