By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018
सलमान खान ने बॉलीवुड में कई लोगों की किस्मत चमकाई है। जहां लोगों के लिए एक ब्रेक मिलना बेहद ही मुश्किल होता है वही सलमान का हाथ जिसके सर पर रहा उसे लगातार फिल्मे मिली। अब वो अलग बात है कि बहुत कम लोग की अपने आप को सबित कर पाएं।
ये तो सब जानते है हाथ किसी का भी हो सर पर लेकिन काम टेलेंट ही आता हैं। तो फिलहाल सलमान खान से जुड़ी खबरें आ रही है कि सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं।
आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के बाद सलमान उन्हें लांच करेंगे। जबकि फिलहाल सलमान ने शेरा के बेटे को ट्रनिंग लेने की सलाह दी है। सलमान खान ने हाल ही में शेरा के बेटे की तारीफ करते हुए कहा था कि वह लुक्स और पर्सनालिटी में अभी से काफी आगे है।
सच कहा जाए तो सलमान खान बॉलीवुड में कई सितारों के लिए गॉडफादर रह चुके हैं। कैटरीना कैफ से लेकर डेजी शाह, जैकलीन सभी सलमान को अपना मेंटर मानती हैं। वहीं, सलमान अब अपने बैनर तले भी कई नए चेहरों को बॉलीवुड में एंट्री दिला रहे हैं। सूरज पंचोली हो या अथिया शेट्टी, आयुष शर्मा हों या जहीर इकबाल।