Bigg Boss 13 Finale को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान? शो के मेकर्स के साथ हुआ इस मुद्दे पर विवाद

By रेनू तिवारी | Feb 15, 2020

बिग बॉस 13 का सीजन जब से शुरू हुआ था तब से किसी न किसी चीज की वजह से विवादों में रहा हैं। फिर चाहे विवाद शो के टास्क का हो या फिर शो के मेकर्स पर लगे पक्षपात के आरोपों का हो, बिग बॉस 13 का ये सीजन ने काफी सुर्खियां बटौरी और टीआरपी में भी हाई पर रहा। 15 फरवरी को बिग बॉस 13 की फिनाले नाइट है और 'बिग बॉस का विनर कौन होगा' इसकी घोषणा की जाएगी। फिनाले से पहले सलमान खान को लेकर एक खबर सामने आयी है जिसमें ये कहा जा रहा हैं कि सलनाम खान बिग बॉस 13 के मेकर्स से नाराज हो गये हैं और फिनाले को होस्ट नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या सच में हो गया है वरुण धवन का उनकी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ रोका?

अब आखिर सलमान खान को गुस्सा क्यों आया है? आपको बता दें कि सलमान खान मेकर्स से शो के विनर के नाम से नाराज हो गये हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि सलमान खान नहीं चाहते कि शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बनें लेकिन मेकर्स जिद्द पर अड़े हैं कि शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ही होंगे क्योंकि उनका शो में योगदान सबसे ज्यादा रहा है। सलमान खान का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला को शो का विनर नहीं बनना चाहिए। अब सलमान खान इस बात से नाराज हो गये हैं और मेकर्स सलमान खान को मनाने में लगे हुए हैं। सलमान खान बिग बॉग की जान है ऐसे में शो को अगर सलमान होस्ट नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा। इस लिए शो के मेकर्स सलमान खान को मनाने में लगे हुए हैं।

सलमान खान के नराज होने की खबरें बिग बॉस के एक जासूस ने दी है। इस खबर को जासूस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। इस खबर की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की हुई है और न ही प्रभासाक्षी इसकी सत्यता प्रमाणित करता है।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

पश्चिम बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय में धार्मिक भेदभाव के आरोप वाले पोस्टर लेकर पहुंचे छात्र

Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में बांग्लादेशी के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई