Salman Khurshid- देश में बन गया है नफरत का माहौल, हमारी कोशिश भाईचारे की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि देश में नफरत का माहौल है और उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘‘मोहब्बत की दुकान’’ खोलने के संदेश पर प्रकाश डाला।

खुर्शीद ने यहां इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने कहा, ‘‘आज पूरे देश में नफरत का माहौल बन गया है। हमारी कोशिश भाईचारे का माहौल बनाने का है और उसी प्रयास के तहत हम देशभर में जाकर लोगों तक अपनी बात रख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर थे तो वह भी लोगों को यह पैगाम दे रहे थे कि ‘‘हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलवाना चाहते हैं।’’ खुर्शीद ने कहा कि यह काम लाखों लोगों को करना है।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana