भारत को हो सकती है दिक्कत! सैम कुरेन को इंग्लैंड टीम में मिली जगह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2018

लंदन। हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में अपने चोटिल भाई टॉम की जगह ली। टॉम कुरेन के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम में यह बदलाव किया गया है। वह आज से शुरू हो रही टी 20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी नहीं खेल रहे हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘टॉम अब सरे और इंग्लैंड की चिकित्सा टीमों की निगरानी में ओवल में अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू करेंगे।’ मैच में बल्लेबाज डेविड मैलन ने उनकी जगह ली है। बीस वर्षीय सैम कुरेन ने इंग्लैंड के लिए केवल एक टेस्ट और वनडे मैच खेला है। 

इंग्लैंड की वनडे टीम इस प्रकार है:

 

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टोव, जेक बॉल, जोस बटलर, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियम पल्नकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जैसन रोय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, मार्क वुड।

प्रमुख खबरें

What is Delhi Liquor Policy case Part 3 | केजरीवाल की गिरफ्तारी में UN-अमेरिका की दिलचस्पी|Teh Tak

Adani Total गैस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा

What is Delhi Liquor Policy case Part 2 | कौन-कौन हैं घोटाले के मुख्य किरदार | Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 1 | दिल्ली के शराब घोटाले की पूरी कहानी | Teh Tak