सबसे अमीर Regional Party है Samajwadi Party, दूसरे नंबर पर है BRS

By रितिका कमठान | Dec 03, 2023

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख क्षेत्रीय दल में शुमार समाजवादी पार्टी यानी सपा सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी है, जिसकी जानकारी हाल ही में मिली है। वित्त वर्ष 2021-22 में समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक संपत्ति की घोषणा की है। 

समाजवादी पार्टी के सबसे अमीर पार्टी होने की जानकारी के बाद सामने आया कि दूसरी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है। ये जानकारी लोकतांत्रिक सुधारों के लिए काम करने वाले थिंकटैंक ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) से मिली है। एडीआर के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान सपा ने कुल 561.46 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसके बाद अगले साल यानी 2021-22 में सपा की कुल संपत्ति  568.369 करोड़ रुपये हो गई जो कि 1.23 प्रतिशत अधिक है। 

वहीं देश की दूसरी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी बीआरएस ने वित्त वर्ष 2020-21 में 319.55 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 512.24 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की। इन दो वर्षों के दौरान द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), बीजू जनता दल (बीजद)और जनता दल (यूनाइटेड) की कुल संपत्ति में 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई। द्रमुक ने 2020-21 में 115.708 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो 2021-22 में 244.88 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

बीजू जनता दल ने 2020-21 में 194 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी, जो 2021-22 में 143 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जद (यू) ने 2020-21 में 86 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो 2021-22 में 95 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच आम आदमी पार्टी की कुल संपत्ति 71.76 प्रतिशत बढ़कर 21.82 करोड़ रुपये से 37.477 करोड़ रुपये हो गई।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana