By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2020
नई दिल्ली। टायर निर्माता गुडइयर ने मंगलवार को कहा कि उसने एक जून से संदीप महाजन को भारत परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि उन्हें पांच साल की अवधि के लिए या सेवानिवृत्ति तक नियुक्त किया गया है।
महाजन ने राजीव आनंद की जगह ली है, जो कंपनी में 38 साल से अधिक की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गुडइयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि आनंद एक जून से 31 दिसंबर 2020 तक भारत परिचालन के लिए बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे।