संघ ने प्रधान न्यायाधीश की मां को अमरावती में विजयादशमी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की मां को अगले महीने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में विजयादशमी और संगठन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

सूत्रों के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश की मां डॉ. कमलताई गवई को पांच अक्टूबर को अमरावती के किरण नगर इलाके स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में संघ की अमरावती महानगर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कमलताई गवई के परिवार के करीबी सूत्रों ने निमंत्रण मिलने की पुष्टि की। संघ के वरिष्ठ नेता जे. नंद कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे।

प्रमुख खबरें

NCR में गंभीर प्रदूषण का कहर, GRAP-3 के तहत कड़े कदम, कब मिलेगी राहत?

RBI Summer Internship 2026: सुनहरा मौका! आरबीआई ने निकाली है समर इंटर्निशप, 15 दिसंबर तक अप्लाई करें

प्रयागराज माघ मेला 2026: 15 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद, भव्य आयोजन की तैयारियां तेज

Skin Care: घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार, आसानी से बनाएं ऑर्गेनिक फेशियल, स्किन होगी बेदाग