बहुसंख्यकवादी छवि के नैरेटिव को पछाड़, दायरे बढ़ाने के लिए संघ ने खोले सबके लिए द्वार

By अभिनय आकाश | Sep 30, 2023

मई का महीना दिल्ली की एक जनसभा जब मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर विरोधियों के नजरिए पर तंज कसते हुए कहा था कि संघ परिवार को अक्सर बहुसंख्यकवाद के चश्मे से देखा जाता रहा, लेकिन ये न केवल झूठ है। बल्कि इसके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भी तबज्यो नहीं दी गई। यादव ने कहा कि  हम समाज को एक साथ लाने के लिए काम करते हैं। भगवान बुद्ध के विचार और संघ के विचार एक जैसे हैं। आरएसएस जनसंचार माध्यमों के साथ जुड़ाव के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में अपने सामाजिक कार्यों का दस्तावेजीकरण करने के लिए एक संरचित कार्यक्रम के माध्यम से इस झूठे गढ़े गए मानसिकता को काउंटर करने की कोशिश की है। 

इसे भी पढ़ें: RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की

संघ अब सक्रिय रूप से अपने दैनिक कार्यों और यहां तक ​​कि आंतरिक कामकाज के बारे में जानकारी साझा करता है, इसके शीर्ष नेता पत्रकारों के साथ बातचीत करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। जनवरी में आरएसएस से जुड़ी पत्रिकाओं पांचजन्य और ऑर्गनाइज़र को दिए एक साक्षात्कार में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ अब मीडिया से परहेज नहीं करेगा क्योंकि यह एक मुख्यधारा की ताकत है। भले ही हम कई मुद्दों पर मीडिया के पास नहीं जाना चाहते, लेकिन हम ऐसा करने से बच नहीं सकते। यह प्रतिकूल हो सकता है. उन्हें आश्चर्य हो सकता है कि हम छाया में क्यों छुपे हुए हैं। हमें मीडिया का सामना करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने के लिए उत्तर प्रदेश पर खास ध्यान दे रहा है आरएसएस

बहुसंख्यकवादी छवि के नैरेटिव को काउंटर करने के लिए संघ पूरे मनोयोग से दायरा बढ़ाने में जुटा है। जिसकी प्राप्ति के लिए संघ ने सभी के लिए अपने द्वार खोल दिए हैं। मुस्लिमों से भी परहेज नहीं है। इसी रणनीति के तहत संघ ने राम मंदिर के जनवरी में प्रस्तावित प्राण प्रतिषठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने की योजना को तैयार किया है। इस आयोजन को हर गांव घर तक पहुंचा कर अपने संकल्प के सिद्ध होने का संदेश दिया जाएगा। । समन्वय बैठक में उठे धर्मांतरण, लव जेहाद सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भी संघ प्रमुख लाइन तय कर गए। अब धर्म जागरण को हथियार बनाकर पिछड़ी-दलित बस्तियों और कमजोर वर्ग के लोगों के बीच पैठ बढ़ाई जाएगी। 


प्रमुख खबरें

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी

Kerala में क्रिसमस के पहले चार दिनों में 332.62 करोड़ रुपये की हुई शराब बिक्री