By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2018
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने राज्य में 40 मेगावाट की उम्त्रु पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया है। राज्य के री भोई जिले के देहल में स्थित इस परियोजना की लागत 629 करोड़ रुपये है।
संगमा ने इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में बिजली उत्पादन क्षेत्र के लिए काफी संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने राज्य निर्माण की प्रक्रिया में स्थानीय लोगों से प्रतिभाग करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘बिजली क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह ना केवल ग्राहकों को बिजली उपलब्ध कराता है बल्कि हमारी आजीविका को सतत मदद करता है और राज्य के राजस्व को भी बढ़ाता है।