सानिया और शोएब के घर हुआ बेटा, नाम रखा मिर्जा मलिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2018

हैदराबाद। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर आज किलकारी गूंजी जब सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया। शोएब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है। सानिया ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत भी। आपकी बधाइयों और दुआओं के लिये शुक्रिया । हम शुक्रगुजार हैं । हैशटैग बेबी मिर्जा मलिक।’’

 

गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका इरादा तोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है। सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा। उसने कहा था, ‘‘मैं आपको राज की बात बताती हूं । मेरे पति और मैने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा।’’

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!