जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर पत्नी संजना गणेशन ने सबके सामने पूछा सवाल, जानें क्या कहा गेंदबाज ने?

By Kusum | Jun 23, 2025

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है। इस टेस्ट में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते वह चर्चाओं में हैं। फिलहाल अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले बुमराह ने लीड्स टेस्ट के चौथे दिन से पहले अपनी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन को एक खास इंटरव्यू दिया। इस दौरान संजान ने बुमराह से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल भी किया। 


लीड्स टेस्ट में अभी तक भारतीय टीम के लिए बुमराह का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। पहली पारी में उन्होंने 24.4 ओवर फेंके जिसमें कई बड़े स्पेल शामिल रहे और अहम विकेट भी चटकाए। लेकिन पिछले कुछ सालों में चोटों से जूझने वाले बुमराह की फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय रही है। यही वजह थी कि संजना ने इंटरव्यू की शुरुआत में ही उनसे उनकी बॉडी की स्थिति के बारे में पूछा। संजना ने सवाल किया कि, जसप्रीत बुमराह आपकी बॉडी इस टेस्ट में कैसा रिस्पॉन्स दे रही है?


जिसके जवाब में बुमराह ने मुस्कुराते हुए कहा कि, सब कुछ ठीक है। मैं पूरी तरह फिट हूं और गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। बुमराह का ये जवाब हर एक भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरा रहा। 


वहीं इस इंटरव्यू के बाद इस कपल की काफी तारीफ हो रही है। इस दौरान संजना से ये भी कहा कि सब चाहते हैं कि इस सीरीज में आप पूरे 5 मैच खेलें लेकिन बुमराह ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि, बुमराह इस सीरीज से पहले ही साफ करचुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए सीरीज में सभी 5 मैचों का हिस्सा नहीं बनेंगे। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री