नेपाल की वादियों में 'बाबा' का भक्ति अवतार, पशुपतिनाथ मंदिर में संजय दत्त ने की प्रार्थना, तस्वीरें वायरल

By रेनू तिवारी | Jan 10, 2026

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने शुक्रवार, 9 जनवरी को काठमांडू के मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके अपने दिन की शुरुआत आध्यात्मिक तरीके से की। यह दौरा उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' की थिएट्रिकल रिलीज़ के साथ हुआ, जिससे अनुभवी एक्टर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में मंदिर परिसर के आसपास की हलचल कैद हुई, जिसमें संजय के दर्शन के बाद बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में फैंस जमा हो गए।

इसे भी पढ़ें: Parasakthi | 'पराशक्ति' का सेंसर विवाद खत्म! Sudha Kongara की फिल्म को मिली हरी झंडी, 2 घंटे 42 मिनट का होगा एक्शन ड्रामा

 

दत्त बृहस्पतिवार को इस हिमालयी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक संक्षिप्त यात्रा के लिए काठमांडू पहुंचे। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच पवित्र हिंदू तीर्थस्थल का दौरा किया और मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग और भैरव के समक्ष प्रार्थना की। पशुपतिनाथ मंदिर जाने से पहले 66 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे नेपाल और नेपाली लोग बहुत पसंद हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Tara Sutaria और Veer Pahariya की राहें हुईं जुदा, अधूरा छूटा साथ! AP Dhillon कॉन्सर्ट के बाद आई Break Up की रिपोर्ट

 

नेपाल पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक राज जोशी ने मंदिर में दत्त का स्वागत किया। जोशी ने कहा, ‘‘बॉलीवुड अभिनेता की नेपाल यात्रा से भारतीय बाजार में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।’’ भारत नेपाल आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का एक प्रमुख स्रोत है।

पिछले साल 2,92,438 भारतीय पर्यटक हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचे, जो उस वर्ष इस हिमालयी देश में आए कुल 1,158,459 पर्यटकों का 35.2 प्रतिशत थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद दत्त मुंबई के लिए रवाना हो गए। नेपाल यात्रा पर उन्होंने एक कसीनो का उद्घाटन भी किया।

प्रमुख खबरें

तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया अब्बा

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है