अभिनेता संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2021

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को अपने पिता, अभिनेता और नेता सुनील दत्त को उनकी 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह उन्हें याद करते हैं। सुनील दत्त का 25 मई 2005 को बांद्रा स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। संजय (61) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके पिता उनके गुरु और दोस्त भी थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक पिता, आदर्श, दोस्त और एक गुरु, आप मेरे लिए सब कुछ थे। डैड, मैं आपसे प्यार करता हूं और आपकी कमी महसूस करता हूं।” इसके साथ ही संजय ने अपने पिता के साथ चित्र भी साझा किया।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर नहीं रिलीज होंगी सूर्यवंशी और बेल बॉटम: अक्षय

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने पोस्ट पर ‘दिल’ की इमोजी वाली टिप्पणी की। संजय की छोटी बहन और राजनीतिक नेता प्रिया दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर युवा सुनील दत्त का चित्र साझा किया। सुनील दत्त ने 1955 में अभिनय की शुरुआत की थी और “मदर इंडिया” जैसी कालजयी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने नब्बे के दशक की शुरुआत में फिल्म उद्योग से अवकाश लेकर राजनीति में भी हाथ आजमाया था। वर्ष 2003 में आई फिल्म “मुन्नाभाई एमबीबीएस” में संजय और उनके पिता एक साथ नजर आए थे।

 

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज