स्वतंत्रता दिवस पर नहीं रिलीज होंगी सूर्यवंशी और बेल बॉटम: अक्षय

रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी बेलबॉटम में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। इन दोनों फिल्मों के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रिलीज होने की संभावना जताई जा रही थी।
इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी मकान को म्यूजियम में तब्दील करेगा पाकिस्तान, 2.30 करोड़ किए गए आवंटित
रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी बेलबॉटम में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। इन दोनों फिल्मों के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रिलीज होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन अक्षय का कहना है कि निर्माताओं ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। अक्षय ने कहा, ‘‘ मैं सूर्यवंशी और बेलबॉटम की रिलीज को लेकर अपने प्रशंसकों के उत्साह और उत्सुकता से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इतना प्यार देने के लिए मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 53 साल के अभिनेता ने कहा कि दोनों फिल्मों के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने की अफवाह पूरी तरह से झूठी है।
अन्य न्यूज़












