संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को सता रही है बॉयफ्रेंड की याद, एक साल पहले हुई थी मौत

By रेनू तिवारी | Jul 03, 2020

बॉलीवुड के बाकी बच्चों की तरह संजय दत्त की सबसे बड़ी बेटी त्रिशला ने बॉलीवुड में न आने का फैसला किया था। त्रिशता दत्त न्यूयॉर्क में  अपनी मासी के साथ बिजनेस करती हैं। त्रिशला लंबे समय तक एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी जिसकी किसी कारण वश 3 जुलाई 2019 में मौत हो गयी थी। त्रिशला ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी में बॉयफ्रेंड के क्या मायने थे उसका उल्लेख किया था। एक साल बाद त्रिशता ने अपने बॉयफ्रेंड को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक बहुत ही भावुक पोस्ट किया हैं।

 इसे भी पढ़ें: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किस तरह की फिल्म करना चाहती हैं आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

त्रिशता की जिंदगी में उस शख्स के क्या मायने थे वो इस बात से पता चलता हैं कि त्रिशला ने अपनी पोस्ट में अपने पार्टनर के साथ-साथ अपनी मां ऋचा शर्मा का जिक्र भी किया हैं।  त्रिशला ने सोशल मीडिया पर पार्टन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ही के दिन एक साल पहले मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई थी और मेरी जिंदगी बदल गई। मैंने अपने दुख कम करने के लिए बहुत सी चीजें की हैं। मैं पिछले एक साल से लगभग सोशल मीडिया से भी दूर थी। आठ साल की उम्र में मैंने अपनी मां को खोया था और पिछले दो दशकों से मैं इस पर काम कर रही हूं। आश्चर्य की बात ये है कि इतना कुछ करने के बाद भी मैं ऐसी खूबसूरत आत्मा को खोने के लिए तैयार नहीं थी।यह केवल समय बिताने की बात नहीं है, आप इसे खत्म नहीं करेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि केवल एक या बीस साल की बात नहीं है। आपको जिंदगी के बुरे लम्हों और भावनाओं के रोलरकोस्टर का सामना करना पड़ता है। मुझे पता था कि दुख का मतलब केवल उदास होना नहीं होता है इसलिए मैं भूलने लगी और जिदंगी जीने लगी।' 

 

पिछले साल बॉयफ्रेंड की मौत के बात त्रिशला ने अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट कर दिया था। आपको बता दें कि ऋचा शर्मा संजय दत्त की पहली पत्नी थी। ऋचा की 1996 में ब्रैन ट्यूमर के कारण मौत हो गयी थी। संजय और ऋचा की बेटी हैं त्रिशला। संजय दत्त ने बाद में मान्यता दत्त से शादी कर ली। त्रिशता अपना पिता के पास नहीं पहती। त्रिशता न्यूयॉर्क में रहती हैं।  


प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री