By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2020
नयी दिल्ली। संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार सोमवार को संभाल लिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिजली मंत्रालय ने पांच नवंबर को उनकी नियुक्ति की थी। राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी 52 साल के मल्होत्रा बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं।
उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्हें केंद्र, राज्य सरकारों और यूएनआईडीओ (संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन) में विभिन्न पदों पर काम करने का करीब 31 साल का अनुभव है।