राहुल गांधी से मिले संजय राउत, कहा- कांग्रेस के बिना विपक्ष का कोई फ्रंट संभव नहीं

By अंकित सिंह | Dec 07, 2021

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब ममता बनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया था। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद संजय राउत ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के बिना कोई भी फ्रंट संभव नहीं है। अपने बयान में संजय रावत ने कहा कि राजनीति पर राहुल गांधी के साथ लंबी चर्चा हुई। एकजुट होकर विपक्ष को किस प्रकार आगे रखना है और अगर विपक्ष का कोई एक फ्रंट बनेगा तो वो कांग्रेस के बिना संभव नहीं है इसपर भी चर्चा हुई। संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या शिवसेना यूपीए में शामिल होगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक लंबी बैठक थी (कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ), मैं पहले उद्धव ठाकरे से मिलूंगा और फिर हम इसके बारे में बात करेंगे। वर्तमान में देखे तो ममता बनर्जी लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रही हैं। परंतु कांग्रेस पर वह जबरदस्त तरीके से हमलावर है। यही कारण है कि बार-बार इस बात के कयास लग रहे हैं कि ममता बनर्जी कांग्रेस के बिना कोई नया फ्रंट बनाने की तैयारी कर रही है। हाल में ही ममता बनर्जी मुंबई गई थीं जहां उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की थी। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से भी ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थीं मुंबई में ही ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें देश में रहने की जरूरत है। 

 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने दिया ममता को झटका, कहा- कांग्रेस को साथ लिए बिना नहीं बन सकता कोई तीसरा मोर्चा


इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस के बिना गठबंधन पर विचार कर रही हैं। राउत ने दावा किया कि बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महाराष्ट्र में सियासी आजमाइश नहीं करेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले यहां शिवसेना नेता एवं राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात के दौरान बनर्जी ने कहा था कि हम यहां नहीं आएंगे क्योंकि शिवसेना और राकांपा मजबूत हैं। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: आमने-सामने से दो मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मृत्यु

बसपा ने छह और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

Rahul Gandhi की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई अब 14 मई को

Prime Minister Modi के भाषण हकीकत से कोसों दूर: Sharad Pawar