संजू सैमसन के हाथ में बल्ले की जगह गोल्फ स्टिक, वीडियो हो रहा वायरल

By Kusum | Sep 11, 2023

भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2023 से केएल राहुल की वापसी के बाद बाहर हो गए। जिसके बाद वो अब दुबई में हैं। जहां उन्हें क्रिकेट की जगह गोल्फ खेलते हुए देखा गया। दरअसल, एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। लेकिन सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले केएल राहुल की फिटनेस ठीक होने के बाद संजू को बाहर जाना पड़ा। ऐसे में वो दुबई की यात्रा पर हैं। 

वहीं संजू सैमसन को दुबई में गोल्फ खेलते देखा गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इसकी स्टोरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। वहीं गोल्फ खेलने वाले वीडियो में उन्हें लंबा शॉट लगाते देखा जा सकता है। 

इसके साथ ही बता दें कि, भारतीय टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने एक बिल्कुल नई टीम का ऐलान कर सकती है। वहीं टीम में नए कप्तान के साथ ही नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा ताकि भारतीय युवा क्रिकेटरों की क्षमता का आंकलन किया जा सके। वहीं कहा जा रहा है कि इस टीम की कप्तानी संजू सैमसन को मिल सकती है। 

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार