By Kusum | Sep 11, 2023
भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2023 से केएल राहुल की वापसी के बाद बाहर हो गए। जिसके बाद वो अब दुबई में हैं। जहां उन्हें क्रिकेट की जगह गोल्फ खेलते हुए देखा गया। दरअसल, एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। लेकिन सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले केएल राहुल की फिटनेस ठीक होने के बाद संजू को बाहर जाना पड़ा। ऐसे में वो दुबई की यात्रा पर हैं।
वहीं संजू सैमसन को दुबई में गोल्फ खेलते देखा गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इसकी स्टोरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। वहीं गोल्फ खेलने वाले वीडियो में उन्हें लंबा शॉट लगाते देखा जा सकता है।