By दिनेश शुक्ल | Oct 30, 2020
भोपाल। पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति के बाद पूरे देश में आक्रोश का महौल है। इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर और पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करके अपना रोष प्रकट किया। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जिस प्रकार पाकिस्तान ने कहा है। उससे यह निश्चित हो गया है, कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। वही संस्कृति बचाओ मंच यह मांग करता है कि अब पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए और साथ ही उसे ब्लैक लिस्टेड करके सभी देशों को उससे अपने संबंध तोड़ लेना चाहिए। क्योंकि पाकिस्तान सालों से आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करता रहा है। यही नहीं भारत के खिलाफ हमेशा आतंकवादी साजिश रच कर आतंकवादियों से हमले करवा रहा है।