AIFF-DSA विवाद के कारण दिल्ली में नहीं होंगे संतोष ट्राफी के मैच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2019

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के बीच टूर्नामेंट के मैच स्थल को लेकर उठे विवाद के कारण संतोष ट्राफी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मैच दिल्ली के बजाय पंजाब में होंगे। एआईएफएफ इन मैचों का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में करना चाहता था लेकिन डीएसए अंबेडकर स्टेडियम में इनकी मेजबानी करने के पक्ष में था। डीएसए ने एआईएफएफ को अंबेडकर स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का वादा भी किया था।

इसे भी पढ़ें: लगातार दूसरी बार आईएसएल फाइनल में पहुंची बेंगलुरू एफसी

डीएसए अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘‘वे अंबेडकर के बजाय टूर्नामेंट को जेएलएन स्टेडियम में करवाना चाहते थे। लोग बमुश्किल नेहरू स्टेडियम जा पाते हैं और यह महंगा भी है। मैंने उन्हें निजी तौर पर आश्वासन दिया था कि सब कुछ सही कर दिया जाएगा लेकिन एआईएफएफ नहीं माना।’’ डीएसए के प्रवक्ता एन के भाटिया ने कहा, ‘‘हमने कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया था। पिछली बार हमने 2004 में संतोष ट्राफी के आयोजन किया था तथा वह काफी लोकप्रिय रहा था।’’

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut