सान्या मल्होत्रा ने की अपनी नयी फिल्म 'कटहल' की घोषणा, पुलिस ऑफसर की निभाएंगी भूमिका

By रेनू तिवारी | Mar 05, 2022

दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का करियर इस समय पीक पर चल रहा है। उनकी फिल्में बैक-टू-बैक ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। अभिनेत्री ने अब नेटफ्लिक्स के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कटहल' (Netflix titled Kathal) की घोषणा की है। महिला प्रधान फिल्म यशवर्धन मिश्रा का निर्देशन है, जिन्होंने अनुभवी लेखक अशोक मिश्रा के साथ फिल्म को भी लिखा है। अनंत जोशी फिल्म में सान्या के साथ नजर आएंगे। फिल्म का टीजर जारी करके इस बारे में जानकारी दी गयी है।

 

इसे भी पढ़ें: इस शर्त की वजह से अलग हो है थे सलमान खान और ऐश्वर्या राय, वरना आज कुँवारे ना होते भाईजान


सान्या मल्होत्रा कटहर में सिपाही की भूमिका निभाएंगी

सान्या मल्होत्रा, जो हाल ही में 30 साल की हुई हैं, नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'कटहल' में नजर आएंगी। एक छोटे से शहर में स्थापित कटहल एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं। सान्या मल्होत्रा ​​द्वारा अभिनीत महिमा नाम की एक युवा पुलिस अधिकारी खुद को साबित करने के लिए इस विचित्र मामले को सुलझाने के लिए अडिग है। फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की सिख एंटरटेनमेंट और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड द्वारा समर्थित है।

 

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत