सपना चौधरी के नागिन डांस ने रोक दी जाटों की धड़कने, लोगों ने कर दी नोटो की बारिश

By रेनू तिवारी | Apr 24, 2020

सपना चौथरी को आज लोग उनके साम से जानते है। हरियाणा की रागनी गाना गा कर डांस करने वाली सपना आज बॉलीवुड तक पहुंच गयी है। सपना चौधरी जबरदस्त डांसर्स में से एक हैं। सपना चौथरी अपनी ठुमकों से ज्यादातक भारत के राज्यों को अपना दीवाना बना चुकी है। सपना चौधरी जब भी कई स्टेज शो करती है वहां भीड़ बेकाबू हो जाती है। पुलिस को संभालना मुश्किल हो जाता है। 

 

इसे भी पढ़ें: सोना मोहपात्रा का खुलासा, सलमान खान की बुराई करने पर मिली थी रेप की धमकी

सपना के अब करोड़ो दीवाने है जो इसकी एक झलक देखना चाहते हैं। जाट समुदायों में सपना को लेकर काफी क्रेज है। इस समय सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक पुराना डांस सॉन्ग काफी वायरस हो रहा है। इस गाने की शुरूआत सपना ने नागिन डांस मूव्स से की है। सपना के इस डांस को देखकर वहां बैठे लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी। गाने में देखा जा सकता है वहां बैठे अधिकतर हरियाणा के लोग है। इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़ रखा है। गाने का नाम 'घूंघट की ओठ में' है। गाने मे देखा जा सकता है कि स्टेज पर सपना के जलवे देखकर उनके फैन्स झूमने पर मजबूर हो जाते हैं।

 

देखिए यह वीडियो-


प्रमुख खबरें

नीयत धुंधली और स्वार्थ की राजनीति...उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी टेंशन? इस विधायक ने खोला मोर्चा

Gaurav Khanna ने बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स संग मनाया बर्थडे! BDay पार्टी में न जाने पर तान्या मित्तल ने तोड़ी चु्प्पी

Zubeen Garg case: चार आरोपियों पर मर्डर चार्ज, चचेरे भाई पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

अखिलेश के PDA की तोड़? यूपी BJP अध्यक्ष की रेस में है नाम, संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने भी दे दी बधाई