सपना चौधरी का यू-टर्न, कहा- किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई हूं

By अंकित सिंह | Mar 24, 2019

हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो पुरानी है। सपना ने साफ किया कि मैं कलाकार हूं और मेरे लिए सारी ही पार्टिया बरावर है। उन्होंने कहा कि वो किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार करने नहीं जा रही हैं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वो दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से संपर्क में हैं। बता दें कि शनिवार को सपना के कांग्रेस पार्टि में शामिल होने की खबर आई थी। 

 

सपना के इनकार के बाद कांग्रेस के नरेंद्र राठी (सपना चौधरी के साथ कल से तस्वीर में) ने कहा कि सपना चौधरी ने आकर सदस्यता का पर्चा खुद भरा, इस पर उनके हस्ताक्षर हैं। उनकी बहन भी कल पार्टी में शामिल हुई, हमारे पास उनके दोनों रूप हैं। उन्होंने सपना चौधरी के नाम और उस पर हस्ताक्षर और कल से शुल्क रसीद के साथ कांग्रेस सदस्यता फॉर्म की तस्वीर भी दिखाई। 

 

 

आज हरियाणवी गायिका और नृत्यांगना सपना चौधरी के पटल जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि यहा कौन सच बोल रहा और कौन झूठ। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सपना चौधरी किसी दबाव में आकर पाला बदल लिया है।  

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान