फिल्म लव आजकल 2 की असफलता के कारण को सारा अली खान ने किया एक्सपोज़

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2020

बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल 2 वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर दोनों को काफी उम्मीदें थी, कि प्यार के दिन पर रिलीज हुई ये प्यार भरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ इम्तिआज अली की इस फिल्म ने लोगों को तंग कर दिया। लोगों को फिल्म में सारा-कार्तिक के अलावा कुछ भी पसंद नहीं आया। इस फिल्म की ओपनिंग तो काफी अच्छी हुई लेकिन कलेक्शन के मामले में यह फिल्म पीछे रह गयी। फिल्म को कमर्शियल तौर पर फ्लॉप माना जा रहा है। एक हफ्ते बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 47 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। 

इसे भी पढ़ें: गजराज और मेरी केमिस्ट्री पर्दे पर उभर कर दिखेगी: नीना गुप्ता

सारा अली खान की फिल्म असफलता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक्टर हूं। मेरा काम फिल्म रिलीज से पहले था। फिल्म के निर्देशक ने जो कुछ भी कहा मैंने वो किया। अब फिल्म रिलीज हो गई है मेरा काम खत्म हो गया है। निर्देशक की बात को सुनकर पूरे दिल से कैमरे के आगे काम करना और उन्होंने ऐसा किया है। इसके बाद यह दर्शकों और मीडिया के हाथों में होती है और वह आशा करती है कि वे उसे प्यार करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, इस फिल्म से करने वालें है बॉलीवुड में वापसी

आपको बता दें कि 2009 में इम्तिआज अली की ने लव आजकल का पहला पार्ट बनाया था जिसे दर्शको ने पसंद किया था। लव आज कल 2 में इम्तिआज़ अली ने अपनी कहानी को कॉम्प्लिकेटेड कर दिया है। 

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat