सारदा एनर्जी मौजूदा केंद्र के विस्तार में 135 करोड़ का निवेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2021

नयी दिल्ली। सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लि. ने कहा है कि उसकी पूर्णस्वामित्व वाली अनुषंगी आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास स्थित उसके मौजूदा कारखाने का विस्तार करते हुये एक और भट्टी लगाने में 135 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसे भी पढ़ें: ओयो अपने ऐप पर भागीदार होटलों के कर्मचारियों के टीकाकरण की स्थिति बताएगा

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सारदा मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड के निदेशक मंगल ने लौह मिश्रधातु परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। उसने कहा कि यह विस्तार परियोजना विशाखापत्तनम के समीप विजयनगरम स्थित मौजूदा केंद्र में 36 एमवीए क्षमता की और भट्टी लगाने के लिये है। इससे उसकी क्षमता में 50,000 एमटी प्रति वर्ष की वृद्धि होगी। इसकी लागत करीब 135 करोड़ रुपये आएगी और 2022-23 की समाप्ति से पहले इस परियोजना के चालू होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया