बिना ब्लाउज की साड़ी, नाक में नथ डालकर निकली उर्फी जावेद, फैंस बोले- मैडम पल्लू हटाओ!

By रेनू तिवारी | Feb 11, 2022

बिग बॉस ओटीटी से सबसे पहले बाहर होने वाली मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी अजीब फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनीं रहती हैं। खुद से डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर वह सोशल मीडिया की सेंसेशन बन गयी हैं। उनकी हर ड्रेस पर लाखों कमेंट और लाइक आते हैं। उर्फी ने भले ही सिनेमा में कुछ बड़ा नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी पॉपुलर हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिशा पटानी ने बीच पर न्यूड शेड बिकिनी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीर देख बेकाबू हुए फैन्स 

हाल ही में उर्फी जावेद नें साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। साड़ी का नाम सुनकर शायद आपको ऐसा लग रहा है कि आखिरकार उर्फी जावेद को साड़ी में देखने का मौका मिले, पर आपको बता दें कि उर्फी ने साड़ी को भी अपने ही अंजाद में पहना हैं। उन्होंने साड़ी तो पहनी लेकिन साड़ी के साथ अंगों को ढकने के लिए ब्लाउज नहीं पहना। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें आप उन्हें नीले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन में साड़ी कैरी की हैं। साथ में उन्होंने नाक में एक बड़ी से नथ भी पहनी हैं लेकिन उन्होंने इतने श्रृंगार के साथ भी अपने अंजाज में साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज को नहीं पहना।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special: मिमी चक्रवर्ती का बंगाली सिनेमा से राजनीति तक का सफर 

तस्वीरों के  साथ हीं उर्फी ने सोशल मीडिया पर इसी पोशाक में एक वीडियो भी शेयर की हैं जिसमें वह अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और अंग्रेजी गाने पर थिरक रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- साड़ी के लिए कभी देर न करें। इस पोस्ट पर उर्फी के फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने साड़ी को इस अजीब ढंग से पहने जाने पर सवाल उठाते हुए लिखा कि कभी हिजाब भी इसी अंदाज में पहन कर दिखाओं। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा उर्फी जरा साड़ी का पल्लू हटाओं। कई कमेंट ऐसे भी हैं जिसमें उनके इस लुक की आलोचना भी हो रही हैं। 

प्रमुख खबरें

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी