IPL Auction के बाद सरफराज़ ख़ान का पहला धमाका, 15 गेंदों में जड़ा सबसे तेज़ 50 का Record

By Ankit Jaiswal | Jan 08, 2026

घरेलू क्रिकेट में लगातार सुर्खियों में रहने वाले सरफराज़ ख़ान ने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा है। बता दें कि 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ लिस्ट-ए अर्धशतक माना जा रहा है, जिसने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।


गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के अभिजीत काले और बड़ौदा के ऑलराउंडर अतित शेठ के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था, जिन्होंने 16-16 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे किए थे। मौजूद जानकारी के अनुसार, सरफराज़ की यह पारी लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज़ अर्धशतक भी है।


जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 216 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर मुशीर ख़ान व अंगकृष रघुवंशी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद मुशीर के आउट होने पर सरफराज़ क्रीज़ पर आए और आते ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर हावी हो गए।


सरफराज़ ने सबसे पहले पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा को एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को भी नहीं बख्शा और सिर्फ पांच गेंदों में 19 रन बटोर लिए। हालांकि, 20 गेंदों पर 62 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद वह मयंक मार्कंडे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। उनकी पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे।


बता दें कि सरफराज़ की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद मुंबई यह मैच जीत नहीं सकी। एक समय 18वें ओवर में टीम का स्कोर 169 रन पर तीन विकेट था, लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद अचानक विकेटों का पतन शुरू हो गया। शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी पवेलियन लौटे और आख़िरी ओवरों में टीम दबाव में आ गई। मुंबई को जीत के लिए अंतिम ओवरों में 16 रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन से लक्ष्य से चूक गई।


गौरतलब है कि सरफराज़ ख़ान इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह पारियों में 303 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 75 से अधिक और स्ट्राइक रेट करीब 190 रहा है। इससे पहले वह गोवा के खिलाफ 157 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं और उत्तराखंड के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं। मुंबई की टीम पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बना चुकी है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, सरफराज़ हाल के समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आख़िरी बार नवंबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी वह मुंबई के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे, जहाँ उन्होंने सात मैचों में 329 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है, जिससे उनकी इस फॉर्म का फायदा फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है।

प्रमुख खबरें

Indian Railways का बड़ा फैसला, Aadhaar लिंक वालों को Ticket Booking में मिलेगी प्राथमिकता

Assam में जनसंख्या विस्फोट? Himanta Sarma का दावा- Census 2027 में 40% आबादी बांग्लादेशी होगी

Delhi Airport पर लगभग आठ करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त; दो यात्री गिरफ्तार

आरोग्य मंदिर से Electric Bus तक, CM Rekha Gupta ने बताया Delhi का फ्यूचर प्लान, बोलीं- Budget की कमी अब बहाना नहीं