गांव के सरपंच का अपहरण, वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम देने का वीडियो वायरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2021

मध्य प्रदेश के नीमच के डायली गांव के एक संरपच का अपहरण कर लिया गया। सरपंच के साथ अपहरण की इस वारदात को पूरे फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

सरपंच के साथ अपहरण की इस वारदात को शादी को लेकर हुए विवाद के बाद अंजाम दिया गया। नीमच के एडिशनल सीपी सुदंर सिंह कनेश ने बताया कि गांव के सरपंच बद्री लाल के पोते की शादी उनके समाज की परंपरा के मुताबिक बचपन में बालागंज में रहने वाले एक परिवार की लड़की से तय हुई थी।

 

समझौते के दौरान बढ़ा विवाद

 

शादी के बाद वधू पक्ष ने लड़की ससुराल नहीं भेजा। इसके बाद दोनों पक्षों को मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर पर समझौते के लिए बुलाया गया। समझौते की जगह यहां दोनों पक्षों के बीच हंगामा और बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। साथ ही अगले ही दिन वधू पक्ष के लोगों ने डायली के सरपंच बद्री लाल को सड़क पर रोक लिया। 

 

सरपंच को रोकने के बाद पहले पिटाई की गई और फिर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद डायली गांव के लोगों ने आरोपी परिवार के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की। नीमच के एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश के मुताबिक बालागंज गांव यानि वधू पक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कर ली गई है। 


पुलिस का सरपंच से नहीं हुआ है संपर्क

 

वहीं पुलिस के साथ पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि उन्होंने सरपंच के साथ मारपीट कर उसे छोड़ दिया था लेकिन पुलिस का सरपंच से अबतक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुटी है। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना