बुरा न मानो गोरखधंधा है (व्यंग्य)

By विजय कुमार | Dec 19, 2018

भारत में चुनाव के दौरान जबरदस्त तमाशे देखने को मिलते हैं। बड़ी सभाएं होती हैं, तो छोटी बैठकें भी। सोशल मीडिया पर असली विज्ञापन से लेकर फर्जी खबरों तक का बोलबाला रहता है। प्रत्याशी जूते पॉलिश और तेल मालिश से लेकर झाड़ू लगाने तक को तैयार रहते हैं। इसलिए कई पर्यटन एजेंसियां चुनावी पर्यटन को भी भुनाने लगी हैं।

 

चुनाव में घोषणा पत्र बनाना भी एक बड़ा काम होता है। कई नेता और पार्टियां इसमें समय खराब नहीं करतीं। वे अपने नाम और काम को ही घोषणापत्र बताती हैं। कुछ लोग इसे पुराना कपड़ा बताते हैं, जिसे बरतन उतारने के बाद रख दिया जाता है। 

 

पर कई पार्टियां इसे गंभीरता से लेती हैं। उनके नेता इसके लिए महीनों मानसिक कसरत करते हैं। फिर भी कई बार ऐसे वायदे किये जाते हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता। कुछ को पढ़कर हंसी आती है या सिर पीट लेने का मन होता है। पर ‘‘बुरा न मानो होली है’’ की तरह चुनाव के बाद सब माफ हो जाता है।

 

किसानों की कर्जमाफी ऐसा ही आश्वासन है। वो पूरा कितना होता है, ये सरकार जाने या किसान। क्योंकि एक के पूरा होते ही दूसरे कर्ज की तैयारी शुरू हो जाती है। कर्जा लेना ही न पड़े, ऐसा प्रबंध कोई नहीं करता। यदि किसान कर्जा लेगा नहीं, तो फिर पार्टियों के पास माफ करने को बचेगा ही क्या ?

 

इसे भी पढ़ेंः नेता, अभिनेता, दोस्त, दुश्मन या... (व्यंग्य)

 

मोबाइल, लेपटॉप, साइकिल, गैस कनेक्शन, चूल्हा, मंगलसूत्र आदि न जाने कितने आश्वासन पार्टियां देती हैं। एक पार्टी ने बारहवीं पास लड़कियों को स्कूटी देने का वायदा किया है; पर उसे चलाने को पैट्रोल चाहिए। तो उसके लिए अगला चुनाव है। इस बार स्कूटी, अगली बार तेल। इस चुनाव में खम्भा, अगली बार तार और उससे अगली बार बिजली। बस इसी तरह नेताओं और पार्टियों की चुनावी नैया पार हो रही है।

 

पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने एक रोचक वायदा किया है। असल में वहां नाथ सम्प्रदाय के लाखों अनुयायी लाखों रहते हैं। कई जगह उनके वोट से ही हार-जीत होती है। उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके मुखिया हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार बनने पर ‘गोरखधंधा’ शब्द का प्रचलन बंद किया जाएगा। मैंने इसका अर्थ ढूंढा, तो पता लगा कि जो दिख रहा है, असल में उससे कुछ अलग होना; या नकल को बिल्कुल असल जैसा बनाकर प्रस्तुत करना ही गोरखधंधा है।

 

ये शब्द कहां से आया, इस पर कई साहित्यकार मित्रों की अलग-अलग राय थी। हमारे प्रिय शर्मा जी का मानना है कि भारत में पूरी चुनाव प्रणाली ही गोरखधंधा है। चुनाव से पहले प्रत्याशी गाय जैसा विनम्र दिखता है; पर फिर वह खूंखार शेर हो जाता है। चुनाव के समय 24 घंटे क्षेत्र में घूमने वाले नेता जी बाद में गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो जाते हैं। 

 

इसे भी पढ़ेंः मोलभाव के उस्ताद (व्यंग्य)

 

गुप्ता जी का मत है कि नेता जी के चुनाव से पूर्व जुड़े हुए हाथ जीतने के बाद जनता की जेब में पहुंच जाते हैं। चुनाव से पहले वे हर किसी का फोन खुद उठाते हैं; पर बाद में उनके सचिव। पहले वे हर समय उपलब्ध रहते हैं; पर बाद में दिन भर किसी जरूरी मीटिंग या बाथरूम में पाये जाते हैं।

 

जैसे दवा खाने से पहले और बाद के विज्ञापन छपते हैं, बस ऐसा ही चुनाव से पहले और बाद का परिदृश्य होता है। ये गोरखधंधा नहीं तो और क्या है ? योगी जी इस असली गोरखधंधे पर रोक लगाएं, तब हम उन्हें असली योगी जानें।

 

-विजय कुमार

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान