सत्यपाल मलिक ने राहुल पर दिया विवादित बयान, कहा- लोग जूतों से मारेंगे

By अभिनय आकाश | Aug 28, 2019

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के हालात पर टिप्पणी कर फंसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था है, और इसमें हम सफल रहे हैं। इस दौरान मलिक ने राहुल को राजनीतिक किशोर बताते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के हिमायती को जनता जूते से मारेगी।

राज्यपाल ने कहा, 'राहुल गांधी के लिए मैं इसलिए नहीं बोलना चाहता क्योंकि वो देश के एक प्रतिष्ठित परिवार का लड़का है। लेकिन उसने पॉलिटिकल जुवेनाइल की तरह व्यवहार किया है और उसी का नतीजा है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की चिट्ठी में उसका बयान दर्ज है। राज्यपाल ने कहा, "हमारे लिए हरेक कश्मीरी की जान कीमती है, हम एक भी जान की हानि नहीं चाहते हैं, किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है, कुछ लोग जो हिंसक होना चाह रहे थे वे घायल हुए है, और उन्हें भी कमर के नीचे चोट लगी है। 

प्रमुख खबरें

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत

Madhya Pradesh के छतरपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

अमूर्त विरासत के संरक्षण पर UNESCO बैठक के उद्घाटन समारोह में Jaishankar मुख्य अतिथि होंगे